आजमगढ़- बरदह थाने के बेलवाना गांव के महुजा मोड़ पर स्थपित सुहेलदेव की प्रतिमा को मंगलवार की शाम को अराजकतत्वों ने तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं राजभर बस्ती के लोगों में असंतोष को देखते हुए पुलिस फार्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण अराजकतत्वों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। बेलवान गांव के महुजा मोड़ पर लगभग 20 वर्ष से सुहेलदेव की मूर्ति स्थापित की गई है। मूति स्थल पर उनके अनुवाई पूजा भी करते हैं। मंगलवार की शाम पांच बजे नन्दू माली पूजा-पाठ के लिए माल्यार्पण करने पहुंचा,तो मूर्ति टूटी पाई। सूचना मिलते ही धीरे-धीरे आस-पास की राजभर बस्ती के ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों की सूचना पर लगभग आठ बजे मार्टीनगंज एसडीएम धीरज कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रेमकुमार राय पहुंचे। इसके बाद बरदह.थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान गांव के साधू पुत्र छांगुर राजभर ने मूर्ति तोड़ जाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। इस पर एसडीएम ने अश्वासन दिया कि बुधवार को क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत कराई जाएगी। तब कहीं जाकर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़