बिंदकी/ फतेहपुर। आज सनातन धर्म की महिलाओं ने करवा चौथ व्रत व पर्व के अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की सलामती व उनकी लंबी उम्र की दुआएं मांगते हुए शाम ढलते ही सोलह सिंगार करके चंद्रमा के उगते ही चंद्र के दर्शन कर अपने पति के मुख को देखते हुए उनके हाथों से पानी पीकर व्रत को पूरा किया। जो सुबह से ही अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए अपने आपको सदा सुहागन के रूप पर रखने के लिए निर्जला व्रत रखा। इस दौरान महिलाओं ने देर शाम निकलते सोलह सिंगार करके चंद्र को अर्घ देते हुए पथ की सलामती व उनकी लंबी उम्र के लिए दुआएं मांगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की सुहागिन महिलाओं में एकत्रित झुंड बनाकर चंद्र के दर्शन कर पूजन गीत गाते हुए चंद्र को अर्घ दिया।