खीरी में स्मार्टफोन से आशा तो लैपटॉप से लैस हुए चिकित्सक, सीएचओ
लखीमपुर खीरी। खीरी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती “सुशासन दिवस” के रूप में उत्साह, उल्लास, उमंग के साथ मनी। टेलीमेडिसिन/ ई-संजीवनी टेली कंसल्टेशन की सुविधा को सुदृढ किये जाने के उद्देश्य से खीरी में पीएचसी पर तैनात चिकित्साधिकारियों व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) को कलेक्ट्रेट मे लैपटॉप व आशा कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार अजय मिश्र टेनी ने विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के साथ दीप जलाकर एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, ज़िपं अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अंबरीश सिंह, दीपक तलवार, मुन्ना लाल अवस्थी, सीडीओ अनिल कुमार सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने 5 क्षय रोगियों को पोटली, किट प्रदान की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण है। दुनिया में आयुष्मान भारत योजना हेल्थ सेक्टर की सबसे बड़ी योजना है। सरकार ने पूरे देश में डेढ़ लाख से ज्यादा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शुरू किए। लोगों को ई-संजीवनी से जोड़ा। गंभीर रोगों के उपचार के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ औषधियों के मूल्य पर नियंत्रण किया। जन औषधि केंद्र के जरिए आमजन के एक वर्ष में 20 हजार करोड़ रुपए बचाया। पीएम के आवाहन पर योग दिवस को पूरी दुनिया स्वीकार किया। सरकार मां और बच्चे को पोषण इस तरह से सुनिश्चित करा रही ताकि बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होकर बीमारियों का सामना कर सके। स्वास्थ्य सेक्टर में आशा-आंगनबाड़ी की महती भूमिका है।उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के अनुसार सभी देशों ने 2030 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य तय किया है, लेकिन भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समग्र स्वास्थ्य सेवा स्वास्थ्य के साथ तंदुरूस्ती पर भी ध्यान देती है। स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला, पोषण अभियान, मिशन इंद्रधनुष जैसी योजनाओं ने करोड़ों लोगों को बीमारी से बचाया है। आज केंद्र और राज्य में एक सरकार है जो सभी का दर्द को समझती है। “सरकार देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं”। आज मिलने वाले लैपटॉप एवं स्मार्टफोन का उपयोग कर सेवाओं को बेहतर बनाए। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सुशासन सप्ताह पर जिले भर में क्रियान्वित गतिविधियों को रेखांकित किया। उन्होंने आशा के कार्यों की सराहना करते हुए उनमें उत्साह का संचार किया। उन्होंने न केवल लैपटॉप पाने वाले हेल्थ महकमे के चिकित्सकों एवं सीएचओ को शुभकामनाएं दी बल्कि उन्होंने स्मार्टफोन पाने वाली आशाओं के भी उज्जवल भविष्य की कामना की सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उपकेन्द्र को प्राथमिक उपचार एवं गुणवत्तापरक सेवायें उपलब्ध कराने हेतु हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के रूप में परिवर्तित किया गया है। उपकेन्द्र पर तैनात एएनएम के अतिरिक्त प्रत्येक उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की तैनाती की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर चिकित्साधिकारी, एलटी व स्टाफ नर्स की तैनाती की गई है।
खीरी के 53275 व्यक्तियों ने प्राप्त की टेली कन्सलटेशन सेवायें
दूरस्थ / दुर्गम क्षेत्र में संचालित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर तैनात सीएचओ द्वारा लैपटाप की सहायता से हब के रूप में क्रियाशील पीएचसी, सीएचसी, जिला चिकित्सालय, रायबरेली एम्स, एसजीपीजीआई, मेडिकल कालेज लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों से ई-संजीवनी टेलीकन्सलटेशन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से परामर्श सेवायें देना सुगम होगा। वर्तमान में जनपद में अभी तक 53275 व्यक्तियों को टेली कन्सलटेशन के माध्यम से सेवायें प्रदान की जा चुकी हैं।
ई-संजीवनी टेलीकन्सलटेशन में खीरी अव्वल
विगत दिवसों में कुल- 5801 ई-संजीवनी टेलीकन्सलटेशन सीएचओ द्वारा प्रदान की जा चुकी हैं। विगत 3 दिवसों से जनपद ने मण्डल में प्रथम स्थान पर है। औसतन प्रतिदिन 1000 से अधिक टेलीकन्सलटेशन की सेवायें प्रदान की जा रही है।
इन चिकित्सक, सीएचओ को मिली लैपटॉप, आशाओ को स्मार्टफोन की सौगात
डा० ओवेश अहमद, डा० जितेन्द्र बहादुर, डा० नवीन कुमार, डा० रवि सिंह, डा० संजीव कुमार, डा० मनीष यादव, डा० आशीष वर्मा, डा० सुनील कुमार, डा० आशुतोष सिंह,डा० शिवपूजन अवस्थी
सीएचओ : विकास शर्मा, हेमलता, दीपा बोरा, नेहा वर्मा, एकता वर्मा, रवि प्रकास, राजेश जाटव, उमेश कुमार वर्मा, बबली, रश्मी वर्मा, अरविन्द वर्मा
आशा : सविता देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, पिंकी देवी, कल्पना देवी, पुष्पा गौतम, उर्मिला देवी, बिटोला देवी, प्रभा अवस्थी, मीना मिश्रा।
इन सुविधा से लैस है हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर :
डीपीएम अनिल यादव ने बताया कि गर्भावस्था एवं शिशु जन्म, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य एवं किशोरावस्थ, संचारी रोंगों का प्रबंधन, बाह्य रोगियों के साधारण बीमारियों का उपचार, परिवार नियोजन,गैर संचारी रोंगों की स्क्रीनिंग सन्दर्भन एवं फालोअप, मुख स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवायें, मानसिक स्वास्थ्य, नेत्र, नाक, कान सम्बन्धित प्राथमिक सेवायें, वृद्धवस्था से सम्बन्धित सेवायें, आकस्मिक ट्रामा से सम्बन्धित सेवायें।
ब्यूरो चीफ/अनुराग पटेल