सुशांत राजपूत की मौत सहानुभूति के साथ सबक भी : आशीष जौहरी

बरेली – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पश्चिम उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार जौहरी ने सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट किया ! उन्होंने बताया की हिंदी सिनेमा जगत के एक बेहतरीन अभिनेता को हम सभी ने खो दिया है , जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ! एक जिंदादिल इंसान जिसने हमेशा अपने फैंस को फिल्मों द्वारा जिंदगी को जुझारू रूप से जीने के सबक दिए हैं, ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत द्वारा इस प्रकार का कदम उठाकर जिंदगी को यूं समाप्त कर लेना कहीं ना कहीं कई सवाल पीछे छोड़ जाता है, जिससे हम सभी को सहानुभूति के साथ-साथ सबक लेने की भी आवश्यकता है !
आशीष कुमार जौहरी ने सुशांत सिंह राजपूत की तरह सुभाष नगर क्षेत्र, बरेली में कार्तिक सक्सेना द्वारा आत्महत्या करने पर भी अपना दुख प्रकट किया एवं परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की ! उनके अनुसार आज हमारे देश में करोड़ों लोग डिप्रेशन का शिकार है एवं अपने लिए एक ऐसा कंधा ढूंढ रहे हैं जिनसे अपने मन की बात कर सके ! परंतु आज की भागदौड़ भरे जीवन में इंसान को इंसान के लिए ही समय नहीं बचा है, जिस कारण डिप्रेशन में आकर लोग इस प्रकार का कदम उठा लेते हैं ! सिनेमा जगत की ही यदि बात करें तो ऐसे कई उदाहरण सामने है जिनके जवाब आज भी अधूरे हैं, फिर चाहे वह नाम जिया खान का हो, गुरुदत्त का हो या फिर दिव्या भारती का ! उन्होंने कहा कि हम सभी का यह दायित्व बनता है कि आज जब पूरा देश एक महामारी के दौर से गुजर रहा है , ऐसे में अपने आसपास के लोगों का ख्याल रखें एवं अपनी परेशानियों एवं मन की बात को अपने मित्रों सहयोगी यों एवं परिवार के लोगों के साथ अवश्य शेयर करें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *