बरेली। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना गुरुवार को बरेली पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मतदाताओं का सत्यापन करना चुनाव आयोग का काम है। इसमें सरकार की कोई भूमिका नही है। उन्होंने कहा कि वही लोग एसआईआर से डर रहे हैं जिनको लगता है कि घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से कट जाएंगे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मांग की है कि एसआईआर की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए। इसे लेकर वित्तमंत्री ने कहा कि एसआईआर के लिए अभी आठ दिन शेष है। जिन लोगों को फॉर्म भरना है वह आसानी से भर सकते हैं। मतदाताओं का सत्यापन करना चुनाव आयोग का काम है, इसमें गलत कुछ भी नही है। इस काम मे प्रदेश या केंद्र सरकार की कोई भूमिका भी नही है। वही स्कूलों में वंदे मातरम के सामूहिक गायन को लेकर विरोध करने वालों के संबंध में वित्तमंत्री ने कहा कि यह देश को आजादी दिलाने वाले शूरवीरों का प्रिय गीत था। देश की आजादी के बाद जो व्यवस्था बनी है, उसके अनुसार राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के लिए हमारे मन में विशेष सम्मान है। इस दौरान भाजपा के एमएलए संजीव अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
