बरेली। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हर कोई एक दूसरे को सुरक्षित रहने के सलाह दे रहा है। लॉकडाउन में जहां लोग घरों में रहकर नियम का अनुपालन कर रहे है। वहीं बरेली तहसील क्षेत्र के घंघौरा घंघौरी गांव का एक शिक्षामित्र का परिवार घरों में मास्क तैयार कर ग्रामीणों को निशुल्क वितरण कर रहा है। काटन से तैयार इस मास्क के साथ वह ग्रामीणों के जागरूक कर रहे है। जिसने अपने गांव वालों को ही सही फ्री में मास्क मुहैया कराने का बीड़ा उठाया। शिक्षामित्र अनिल गंगवार लॉकडाउन के चलते घर पर ही रह रहे है। इस दौरान वह घर पर ही सिलाई मशीन के सहारे लोगों की सुरक्षा के लिए मास्क बना रहे है। खास बात यह है कि उनका पूरा परिवार ही इस कार्य में लगा है। मां ओमवती, पत्नी रजनी गंगवार, मौसी लौंग श्री ने दुकानों से कपड़े खरीद मास्क बनाने का बीड़ा उठाया। प्रतिदिन 50 से अधिक मास्क तैयार कर वह अगले दिन सुबह गांव में निशुल्क मास्क बांटने निकल जाते हैं।।
– बरेली से कपिल यादव