* भूगर्भ जल सप्ताह का समापन एवं गुरू वंदन माह का प्रारंभ
बुलंदशहर- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में भूगर्भ जल सप्ताह का समापन और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु वंदन माह का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कृत विज्ञान संचारक प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि गुरु विद्यार्थियों को अंधकार से प्रकाश की ओर शिक्षा देकर ले जाता है। सभी को गुरुजनों और माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। सभी मिलकर सुरक्षित भविष्य के लिए जल संरक्षण का पुनीत कार्य करें ।इस अवसर पर पीटीआई डॉ रवि प्रकाश दुबे ने क्विज प्रतियोगिता और स्काउट एवं कला प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने पोस्टर प्रतियोगिता कराई ।वरिष्ठ शिक्षक प्रभात कुमार शर्मा ने जल का जीवन में महत्व पर वैज्ञानिक व्याख्यान देते हुए कहा की जल जीवन का भौतिक आधार है। जल की बर्बादी ना रोकी गई तो भविष्य में जल के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ेगा। इस अवसर पर सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे ।अंत में प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने भूजल संरक्षण शपथ और गुरु सम्मान संकल्प कराया। चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
– पी के शर्मा