बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे पत्नी की मौत के बाद पति तनाव और अवसाद मे रहने लगा। बार बार उसका मरने को मन करता था। पत्नी के जुदाई का गम वह एक माह भी नही झेल पाया। उसने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया। इसमें उसने कहा कि मे आत्महत्या कर रहा हूं। मैं सुमन के बिना नही रह सकता। थाना बारादरी क्षेत्र के कबाड़ वाली गली संजयनगर के रहने वाले मुरारी लाल उर्फ छन्नू यादव (42) की पत्नी का जुलाई मे निधन हो गया था। पत्नी की मौत के गम ने उसे तोड़ दिया। वह तनाव मे रहने लगा। उसने शुक्रवार शाम को अपने कमरे में पंखे के सहारे रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट और मोबाइल बरामद किया है। उसके मोबाइल मे मौत से पहले का वीडियो मिला है। वीडियो मे मुरारी लाल ने कहा कि मै सुमन के बिना नही रह सकता। सुमन की बहुत याद आ रही है। 22 सालों में हम लोग कभी अकेले नही रहे हैं। ऐसे में अब मैं कैसे अकेला रह सकता हूं। मुझे माफ कर देना। आप सभी लोग अपना ध्यान रखना। मैं मर रहा हूं। मुरारी लाल ने वीडियो मे कहा कि मेरे लॉकर मे 10 हजार रुपये रखे है। उसे निकाल कर मेरा अंतिम संस्कार कर देना। मेरी अंतिम इच्छा है कि सुमन और मेरे अस्थियों को एक साथ प्रवाहित करें। दूसरी तरफ सुसाइड नोट मे भाई और भाभी पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडे ने बताया कि वीडियो और सुसाइड नोट के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव