बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र मे करीब बीस बीघा क्षेत्रफल में बन रही तीन अवैध कॉलोनियों को मंगलवार को बीडीए ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। सात कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। टीम को देखकर कॉलोनाइजर मौके से खिसक गए। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि इटौवा सुखदेवपुर मंदिर के पास सुरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह करीब पांच बीघा क्षेत्रफल में बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, बाउंड्रीवाल, साइट ऑफिस, भूखंड का निर्माण करा रहे थे। यहीं पर ब्रह्म सिंह, सुशीला प्रधान, आशीष सक्सेना भी पांच बीघा क्षेत्रफल में बिना अनुमति के अवैध तरीके से कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे। इसके अलावा गांव करेली के पीछे बदायूं रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास अकरम 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना बीडीए की स्वीकृति के निर्माण करा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर टीम गठित करते हुए कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। अवर अभियंता अजीत साहनी, सीताराम, बौद्धमणि गौतम, सहायक अभियंता रमन कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने प्रवर्तन टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव