बरेली। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ इलाके के अशोक नगर मोहल्ले मे चोरों ने रिटायर्ड रेलकर्मी के घर कुत्ते को पीटा फिर बंधक बनाकर घर मे 20 लाख की चोरी को अंजाम दे डाला। घटना के समय पूरा परिवार रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया था। जानकारी के अनुसार सुभाषनगर के अशोक नगर निवासी रामपाल मौर्य रेलवे से रिटायर्ड व परिवार के रहते है। शनिवार को उनके एक रिश्तेदार के यहां शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए वह परिवार के साथ घर मे ताला बंद कर गए थे। इस दौरान घर में उन्होंने पालतू कुत्ता शेरु को घर की रखवाली के लिए खुला छोड़ दिया था। शनिवार की देर रात चोरो ने घर का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और एक-एक कमरे का ताला तोड़ा और आलमारी में रखे तीन लाख रुपये समेत चोर करीब 17 लाख के सोने, चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। रविवार की दोपहर जब रामपाल परिवार के साथ वापस लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। चोरी की वारदात के बाद परिवार जब घर के अंदर पहुंचा तो चारों तरफ कमरे का सामान बिखरा था। सभी कमरों के ताले टूटे थे। इसी दौरान परिजनों को याद आया कि उनका कुत्ता शेरु तो खुला था। वह कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। जब उन्होंने शेरु को जोर-जोर से आवाज देनी शुरू की तो कमरे के टॉयलेट में बंद शेरु ने जोर-जोर से भौकना शुरू कर दिया। परिजनों ने जब टॉयलेट का दरवाजा खोला तो शेरु लहूलुहान था। उसके मुंह मे काफी चोटें लगी थी। जिससे यह साफ हो गया था कि शेरु ने अपना फर्ज निभाया और चोरों से वह भिड़ गया था। जिसके बाद चोरों ने उसे घायल कर कमरे के टायलेट में बंद कर दिया था। घटना के बाद सुभाषनगर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में पुलिस चोरों को तलाश कर रही है। जांच के दौरान एक बात साफ थी कि 20 लाख की चोरी में एक चोर ने अकेले अंजाम नहीं दिया। बल्कि उसने पूरे गैंग के साथ मिलकर चोरी की है। परिजनों की माने तो अगर एक चोर होता तो वह शेरु को काबू नही कर सकते थे। चोर तीन से ज्यादा होंगे। उन्होंने मिलकर शेरु को घायल किया फिर उसे टॉयलेट में बंद कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव