*मॉडर्न सिटी बनाऊंगा खलीलाबाद को, अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष आप पार्टी, मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार
संत कबीर नगर- 22 फरवरी को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत दिल्ली के आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल 2 बजकर 13 मिनट पर काशीराम शहरी आवास के प्रांगण में पहुंचकर उमड़े जनसैलाब को देखते हुए गदगद हो गए और उन्होंने आगामी 3 मार्च को छठवें चरण के होने वाले चुनाव में पूर्वांचल के कद्दावर नेता स्वर्गीय भालचंद के सुपुत्र सुबोध यादव के पक्ष में झाड़ू चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि हमारी सरकार हमारे लोग आएंगे तो दिल्ली मॉडल के तर्ज पर संत कबीर नगर की तर्ज पर बना कर दिखा दूंगा जैसे मुफ्त शिक्षा बिजली स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराऊंगा मैंने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक सहित तमाम अस्पतालों का निर्माण कराया जहां गरीब कमजोर वर्ग से लेकर सारे लोगों की दवाएं मुफ्त होती हैं साथ ही साथ मॉडर्न शिक्षा प्राथमिक विद्यालयों में शुरू किया जहां हर अमीर गरीब मजलूम के बच्चे मुक्त शिक्षा पा रहे हैं मैं यहां आकर बहुत ही खुश हैं यहां इकट्ठा भीड़ को देखकर मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यहां उमडा जन सैलाब अपने आप में गवाह बन कर खड़ा हु आने वाला आगामी 3 मार्च को सुबोध के पक्ष में अपने मत का प्रयोग करते हुए विजई बनाए, मंच के माध्यम से तमाम वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार प्रकट किए गए इस अवसर पर अखिलेश पति त्रिपाठी विधायक दिल्ली राज सभा सांसद तथा प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति द्वारा मंच से विधिवत घोषणा करते हुए कहा गया कि सुबोध की व्यक्तिगत निष्ठा और कर्तव्य परायणता को देखते हुए हम प्रजापति समाज तन मन से सपोर्ट करते हैं और आने वाले समय में उनके पक्ष में हम प्रजापति समाज मतदान करते हुए सुबोध यादव को विजई बनाएंगे,
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी तथा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती नीलम यादव पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव शेषनाथ यादव विश्वंभर नाथ श्रीवास्तव तथा सायरकारो अपने शायरी के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए सुबोध यादव के पक्ष में 3 मार्च को होने वाले चुनाव में ईवीएम पैड पर झाड़ू के निशान वाले बटन पर अपना मोहर लगाते हुए विजई बनाने के लिए निवेदन किया गया।
– के के मिश्रा