सुरियावां। शासन द्वारा गेहूं क्रय केन्द्रो के प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि 2 अप्रैल 2018 से 15 जून तक सभी क्रय केन्द्र सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक खुले रहेंगे कोई भी गेहूं क्रय केन्द्र निरीक्षण के दौरान बन्द मिलने पर या केन्द्र प्रभारी अनुपस्थित मिले तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। उक्त बातें कलेक्ट्रेट मे जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने मातहतों के संग बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार गेहूं खरीद पारदर्शी ढंग से की जायेगी। गेहूं का निर्धारित समर्थन मूल्य 1735 है किसानों का गेहूं इसी मूल्य पर खरीदा जाये। अगर किसी केन्द्र पर निर्धारित मूल्य से कम मूल्य पर गेहूं खरीदा जाये या घटतौली या किसी अन्य प्रकार की अनियमितता हो तो किसान भाई उसकी शिकायत कन्ट्रोल रुम में तुरन्त दर्ज कराये। क्रय केन्द्र पर तिरपाल का होना आवश्यक है। उपजिलाधिकारियों से कहा गया है कि मंडियों में बराबर चेक करते रहे।
खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी क्रय केन्द्रों पर गेहू खरीद के स्तर से संबंधित सभी जगहों पर बैनर, पोस्टर, बाल पेटिंग, स्टीकर एवं झंडी आदि लगे होने चाहिए। मंडी सचिवों को निर्देश दिये कि क्रय केन्द्रों पर आने वाले कृषकों को शासन द्वारा दी जा रही सभी सुबिधाओं का लाभ प्रदान करें।मंडी सचिवों को व्हाटसप नं0 से जोड़ा जाये और मंडी का समय समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। सभी गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारियों के नाम मोबाइल नं0 होना आवश्यक है यदि किसी केन्द्र प्रभारी का मोबाइल नं0 सूची में नही है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। कृषकों से अपील की है कि वह गेहूं क्रय केन्द्रों पर अपना गेहूं लाते समय अपने साथ में आधार कार्ड, पासबुक, खतौनी, पहचान पत्र, जोत बही लेकर आये जिससे कि उन्हें शासन की सुबिधाओं का सीधा लाभ मिल सके। सुरियावां क्रय केन्द्र प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि अब तक बाईस किसानों से एक हजार अढसठ कुन्तल गेहूं खरीद चुके है करियाव से शेत वाहन तिवारी अभिया से शेर बहादुर वीजापुर से राजेश सिंह तथा अन्य जगह से अन्य कृषकों ने भी क्रय केन्द्र पर अपने अपने गेहूं बेचने के बाद क्रय केन्द्र की व्यवस्था से काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे थे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी