अमेठी (बहादुरपुर) – जेष्ठ माह के बड़े मंगल पर जगह-जगह लोगों ने भंडारे एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। फरीदपुर परवर बाजार स्थित हनुमान मंदिर के सामने विशाल भंडारा आयोजित हुआ। सुंदरकाड पाठ के बाद कन्याभोज से भंडारे का शुभारंभ हुआ | समाजसेवी कपीश श्रीवास्तव की अगुवाई में भव्य लंगर आयोजित किया गया। जिसमें राहगीरों व सभी को पूड़ी सब्जी व बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया । सवेरे से ही भक्तों की कतार देखने को मिली। वही भण्डारे के दौरान बच्चो ने बजरंग बली के गीतो पर खूब आनन्द उठाया । ब्रजेश सिंह , बालजी श्रीवास्तव, ज्ञानी श्रीवास्तव, राधेश्याम,ओमप्रकाश, सचिन, संजय, संतोष कुमार मिश्र आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
– सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी