शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में सुनवाई न होने से आहत एक युवक ने एसपी कार्यालय के अंदर खुद को लगा ली।घटना से एसपी कार्यालय में हड़कम्प मच गया। पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे आग बुझाई और गंभीर रूप से झुलसे युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कांट क्षेत्र के मोहल्ला शेरान निवासी ताहिर (45) अपने परिवार के साथ मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे कार्यालय पहुंचा।जहां उसने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग ली है।उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे युवक को राजकीय मेडिकिल कॉलेज में भर्ती कराया गया है पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी दो पिकअप गाड़ी सदर बाजार थानाक्षेत्र के चिनौर निवासी उमेश तिवारी के यहां किराय पर चलती है। उमेश ने उसका किराया लगभग 12 लाख रुपये भी नही दिए। जिसपर उसने प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने उमेश के घर से दोनों गाड़िया भी बरामद कर ली।लेकिन न तो उसको किराया मिला और न ही गाडियो उसे मिली।आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी उसकी सुनवाई नही हुई वही घटना की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खां, पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा जिला महासचिव रणनजय यादव, अल्पसंख्यक सभा के प्रमुख महा सचिव सय्यद रिजवान, सपा प्रत्याशी राजेश कश्यप व संभल जा रहे शकील अहमद नदवी अल्पसंख्यक सभा प्रदेश अध्यक्ष , जिला अध्यक्ष तनवीर खां के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पीड़ित ताहिर से मिलकर उसका हाल जाना बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार से मिले हैं और बेहतर व अच्छा इलाज के लिए कहा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर