बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर मढ़ी परिसर मे आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र की कथा का रसपान कराया गया जिसे सुन भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान सुदामा कृष्ण की झांकी पेश की गई। जिस पर फूलों की जमकर वर्षा हुई। कथा में अन्य कई झांकियां भी आकर्षण केंद्र रही। कथा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। गुरुवार को हवन पूजन और भंडारा के साथ धार्मिक कार्यक्रम का समापन होगा। सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया था। इसमें वृंदावन धाम से आए कथावाचक पूज्य महाराज योगेश बृजवासी जी कथा का रसपान करा रहे थे। कथावाचक पूज्य महाराज योगेश बृजवासी जी ने कथा के अंतिम दिन ने श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता के प्रसंग का भावपूर्ण वाचन किया। कथावाचन के दौरान सुदामा चरित्र, बृज की फूलों की होली, सुखदेव विदाई का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि हमेशा धर्म के मार्ग पर चलें। कर्म करो, लेकिन फल की इच्छा मत करो। कर्म करने वाले को उचित फल अवश्य मिलता है। उनके बताएं सच्चाई के रास्ते पर चलने वाला भक्त जीवन में कभी हार का सामना नही करता है। उन्होंने श्रीकृष्ण व सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि स्वाभिमानी सुदामा ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सखा कृष्ण का चितन और स्मरण नहीं छोड़ा। जिसके फलस्वरूप कृष्ण ने भी सुदामा को परम पद प्रदान किया। इस दौरान सुदामा कृष्ण सहित कई मनमोहक झांकियां पेश की गई। सुदामा कृष्ण के स्वरूप मे सजे कलाकारों ने जमकर फूलों की होली भी खेली। झांकियों को देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। भक्तों ने व्यास जी का पूजन कर उपहार भेंट किए। गुरुवार को हवन पूजन और भंडारे के साथ कथा का समापन होगा। कथा समारोह मे कैलाश अग्रवाल, शशि रानी अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल व समस्त परिवार के अलावा के अलावा सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव