मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुअरो में भयानक बीमारी से आई मौत को लेकर सुअर पालको को उनकी संख्या के हिसाब से आर्थिक सहायता देने की मांग जिलाधिकारी से की गई और इस सम्बंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया।
जानकारी के अनुसार वाल्मीकि समाज के लोगो ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम देते हुए बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुअर पालको के जानवरअज्ञात बीमारी से चलते चलते और खड़े खड़े गिरकर मर रहे है जिससे सुअर पालको को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और उनके सामने रोजी रोटी और बच्चो की स्कूल फीस देने की समस्या गहरा गई है। जो सुअर अब बीमार चल रहे है उनको प्रशासन की तरफ से निशुल्क चिकित्सा भी उपलब्ध कराई जाये, तथा जिन पालको के सुअर मर गए उनको उनकी संख्या के हिसाब से आर्थिक सहायता दिलाई जाए। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में मनोज सौदाई एडवोकेट, मनु प्रिय मजदूर,प्रेम प्रकाश सुधा, राजू प्रधान, महक सिंह वाल्मीकि, डॉक्टर सुभाष बेनीवाल, पराग बावरा, संजय गोडियाल, मनोज राजोरे, प्रदीप झंझोट, अखिलेश, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।
– रूड़की से तस्लीम अहमद