सी एमओ ने किया सीएचसी बहरिया का औचक निरीक्षण

बहरिया/ प्रयागराज- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरिया (मैलहा) में बुधवार दोपहर को अचानक मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज नानक शरन आ पहुंचे। जहां पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हर विभाग का गहनता से जांच करते हुए जो भी कमियां मौके पर मिली उनको तत्काल दुरुस्त कराने के लिए अधीक्षक पंकज कुमार को निर्देशित किया और उन्होंने कहा। कि आप अधिक से अधिक कोविड-19 की जांच कराते हुए लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। रोजाना कम से कम 250 से लेकर 500 का लक्ष्य बनाएं। जिससे कोई भी ग्रामीण बिना टीका लगवाए ना रहने पाए। उन्होंने प्रत्येक बेड को चेक करवाते हुए निर्देश दिया। कि इसकी साफ सफाई प्रतिदिन करवाई जाए। इस मौके पर डॉक्टर अमरेश कुमार वर्मा, डॉक्टर आरके सिंह, रामाशंकर यादव स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, फार्मासिस्ट मानिकचंद के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *