सीसीटीवी की नजर में होगी लोकसेवा आयोग की परीक्षा

झांसी। परीक्षा पूर्ण सुचिता निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ सभी केन्द्रो पर आयोजित की जानी है। परीक्षा नकलविहीन कराये जाने के लिये सभी तैयारियां कर ले साथ ही जिलाधिकारी रणनीति बना ले कि किसी भी प्रकार कोई गड़बड़ी परीक्षा के दौरान न हो। परीक्षा उन्ही केन्द्रो पर आयोजित की जानी है जहां सीसी टीवी कैमरो की उपलब्धता हो। परीक्षा केन्द्रो पर आने वाले महिला पुरूष परीक्षार्थियों की सक्षम जांच की जायें, परीक्षा केन्द्र अथवा कक्ष में मोबाइल फोन, इलैक्ट्रानिक उपकरण व डिवायस किसी भी दशा में अंदर न आने पावे यह अवश्य कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये।
यह निर्देश अपर अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग ने योजना वी.सी कक्ष से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिलाधिकारी एवं एसपी, एसएसपी को 29 जुलाई को उ.प्र लोक सेवा आयोग इलाहाबाद द्वारा आयोजित उ.प्र अधीनस्थ शिक्षा प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी पुरूष महिला संवर्ग की तैयारियों पर चर्चा व समीक्षा करते हुये दिये। उनके साथ श्रीमती संध्या तिवारी सचिव माध्यमिक शिक्षा एवं डॉ. जगदीश सचिव लोकसेवा आयोग व एडीजीपी भी उपस्थित रहे।
अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि पेपर बंडल खोला जाये तो पारदर्शिता के लिये वीडियो ग्राफही कराये साथ ही पेपर खोलते समय 2 शिक्षक व परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर भी कराये जाना सुनिश्चित करें। परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो। पूर्ती की सम्पूर्ण व्यवस्था अवश्य हो। उन्होंने ताकीद करते हुये कहा कि बड़ी संख्या में परीक्षार्थी आ रहे है। तो यातायात व्यवस्था को भी देख लिया जाये। बस स्टैण्ड तथा रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स पर्याप्त मात्रा में तैनात रहे।
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि जनपद में 29 जुलाई को परीक्षा पूर्वान्ह 11.30 से अपरान्ह 1.30 बजे 32 केन्द्रो पर आयोजित होगी। परीक्षा में कुल 14984 परीक्षार्थी महिला पुरूष प्रतिभाग करेंगे। सभी तैयारियां पूर्ण कर ली, परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये साथ ही 32 परीक्षा पर्यवक्षक स्टैटिक मजिस्ट्रेट को लगाया गया है। सभी केन्द्रो पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा साथ ही अधिकारी निरंतर भ्रमण शील रहेंगे। उन्होंने कहा कि व एस.एस.पी भी विभिन्न केन्द्रो का निरीक्षण करेंगे।
एनआईसी में एसएसपी विनोद कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन हरी सिंह, जेडी मनोज कुमार द्विवेदी, डीआईओ एस डॉ. नीरज कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।

रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *