सीयूजीएल ने किया मॉक डिरेल, तोड़ी पाई लाइन, आग को बुझाया

बरेली। सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) ने गुरुवार को स्टेडियम रोड स्थित पिंड बलूची के पास एक आपातकालीन मॉकड्रिल का आयोजन किया। अभ्यास का उद्देश्य कंपनी की ऑन-ग्राउंड प्रतिक्रिया क्षमता का मूल्यांकन और मजबूती करना। ताकि संचालन एवं रखरखाव के दौरान सर्वोच्च सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित किया जा सके। मॉकड्रिल में वास्तविक आपदा जैसी स्थिति का सिमुलेशन किया। अभ्यास के तृतीय-पक्ष में खुदाई कार्य के दौरान एक जेसीबी मशीन ने गलती से 125 मिमी एमडीपीई पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे अचानक बड़ी मात्रा में गैस रिसाव होने लगी। आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना से सड़क पर यातायात थम गया। जानकारी सीयूजीएल के वाणिज्यिक ग्राहक पिंड बलूची द्वारा कंपनी को दी गई। गैस फैलने के दौरान पास मे चल रहे वेल्डिंग कार्य के संपर्क में आने से वहां आग लग गई। मौके पर मौजूद पेट्रोलर झुलस गया। सीयूजीएल की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (ईआरटी) कुछ ही समय में स्थान पर पहुंच गई। क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। तय प्रोटोकॉल के तहत स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया। सीयूजीएल के अधिकारियों का कहना है, ऐसे मॉक ड्रिल नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं ताकि अप्रत्याशित आपदाओं के दौरान तैयारियों, समन्वय और प्रतिक्रिया क्षमता को और मजबूत किया जा सके। कंपनी ने सार्वजनिक सुरक्षा और अपने आपदा प्रबंधन प्रणाली के निरंतर सुधार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *