सीमावर्ती जिलों में लम्बे समय से खाली पड़े पदों पर रातों रात लगाई अधिकारियों की फौज

राजू चारण, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीमावर्ती बाड़मेर-जेसलमेर जिलों में लम्बे समय से खाली पड़े पदों को रातों रात भर दिए। स्मरण रहे की पिछले काफी समय से खाली रहे पदों पर सरकारी अधिकारियों की नियुक्ति के देर रात तक विभागों में आधा दर्जन आदेश जारी हुए। साथ ही शासन विभाग ने नगर परिषद और नगरपालिकाओं में अठारह अधिकारियों को लगाने के आदेश जारी किए गए। इधर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के नो आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। साथ ही पंचायत समितियों और तहसीलों में रिक्त पड़े विकास अधिकारियों और तहसीलदार व नायब तहसीलदार के पदों को भी भरा गया है।

बाड़मेर जिले में आने वाले अधिकारियों में जसवंतपुरा
जालोर से रामलाल मीणा को गडरारोड एसडीएम लगाया है। इस तरह जेताराम को तहसीलदार चौहटन, राजेश व्यास को तहसीलदार गुड़ामालानी, ईश्वरलाल सोलंकी तहसीलदार गडरारोड, पन्नालाल चौधरी को तहसीलदार सेड़वा, वीरमाराम विश्नोई को तहसीलदार धोरीमन्ना, पारस कुमार राणा को तहसीलदार नोखड़ा, वगताराम पुरोहित को तहसीलदार बाटाडृ, विनोद कुमार को तहसीलदार धनाऊ, हेमंत शर्मा को तहसीलदार भू-अभिलेख बाड़मेर लगाया गया। इसी तरह हरिशंकर को नायब तहसीलदार गडरारोड, पवन कुमार मिश्रा को नायब तहसीलदार जिला कलेक्टर बाड़मेर, अब्बास अली को लीवल रिजर्व बाड़मेर, भोपालाल को नायब तहसीलदार आरएए, संजय कुमार सारस्वत को नायब तहसीलदार शिव, घनश्याम मीणा को नायब तहसीलदार सेड़वा, राधेश्याम को नायब तहसीलदार गडरारोड, मदनलाल को नायब तहसीलदार गुड़ामालानी लगाया है।

नगर परिषद और नगर पालिकओं में शासन विभाग ने अठारह अधिकारियों को लगाने के आदेश जारी किए है। इनमें सतलाल मक्कड़ को बाड़मेर नगर परिषद आयुक्त लगाया गया है। रामकिशोर महेता को नगर परिषद बालोतरा आयुक्त, सुरेश कुमार जीनगर को ईओ नगर पालिका गुड़ामालानी, रवि कुमार खन्ना को ईओ धोरीमन्ना, सुमेर सिह मीणा को ईओ नगर परिषद सिणधरी, अनिल झिगोनिया को ईओ नगर पालिका चौहटन व जितेंद्र सिंह पारस को राजस्व अधिकारी नगर परिषद बाड़मेर लगाया गया है।

इसी तरह जिले में खाध पदार्थों के साथ मिलावटी सामान और कालाबाज़ारी रोकने के लिए रसद विभाग में भी दो प्रवर्तन निरीक्षकों को बाड़मेर लगाया गया है। इसमें राहुल मीणा व धीरज कुमार मीणा शामिल है।

पंचायती राज विभाग ने पंचायत समितियों में काफी समय से खाली पड़े विकास अधिकारियों के पदौं को भरा गया है। बीडीओ नवलाराम को पंचायत समिति गुड़ामालानी, बनवारीलाल मीणा को पंचायत समिति शिव, शिव भगवान रैगर को पंचायत समिति रामसर में लगाया गया है।

मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच राजस्थान सरकार ने सीमांत क्षेत्रों में रिक्त पड़े पदों को भर दिया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारीयों का मौके पर होना जरूरी है। फिलहाल एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पद भरे गए हैं। अब सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और अन्य रिक्त पदों को भी भरा जा सकता हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने ट्रांसफर के लिए विशेष छूट दी है, जिसके आधार पर ये आदेश जारी हुए हैं। बाड़मेर जैसलमेर क्षेत्र में आमजनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने के साथ ही सरकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए रिक्त पदों पर
लगाया गए है उनमें अधिकांश जालोर, सिरोही, बारां, नागौर, हनुमानगढ़, जयपुर, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर जिलों से हटाकर फलौदी, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाडमेर में खाली पदों पर लगाया गया है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *