सीबीगंज, बरेली। जिले के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे संदिग्ध परिस्थितियों मे एक एफसीआई कर्मचारी की मौत हो गई। उसका शव कई घंटे हाईवे किनारे एक चाय की दुकान पर पड़ा रहा। मौत से पहले कर्मचारी वही पर गिरकर तड़पता रहा और लोग तमाशबीन बने वहां खड़े रहे लेकिन किसी ने पुलिस को घटना की सूचना नही दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना शुक्रवार दोपहर तीन बजे की है। बताया जाता है कि एफसीआई मे कर्मचारी 52 वर्षीय प्रकाश मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले थे। शुक्रवार की दोपहर रामपुर रोड पर एक चाय की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान वह दुकान पर ही गिर पड़े और तड़पने लगे। तमाशबीन बने लोग वहां खड़े कर्मचारी को तड़पता देखते रहे लेकिन किसी ने एंबुलेंस को फोन करने की जहमत नही उठाई। कुछ देर तड़पने के बाद उनकी मौत हो गई। सीबीगंज पुलिस के मुताबिक मृतक के स्वजन उड़ीसा मे रहते है और वह यहां किराए के मकान पर रह रहे थे। उनके स्वजन को सूचना दे दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव