सीबीगंज, बरेली। जिले में ठंड और कोहरे के दस्तक के साथ ही चोरी की वारदातें शुरू हो गई हैं। शुक्रवार देर रात सीबीगंज के अटाकायस्थान गांव में देर रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने तीन घरों में नकदी, जेवर समेत लाखों का माल उड़ा दिया। तीन घरों में चोरी के बाद जब बदमाश चौधे घर में चोरी को घुसे तो परिवार के एक सदस्य की आंख खुल गई। बदमाशों को देख उसने शोर मचाया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। करीब चार बार की गई फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए। उन्हें भोजीपुरा के एक निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी है। आपको बता दे कि पीड़ित बृजलाल ने बताया कि वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे। अचानक घर में हलचल के साथ खटपट की आवाज हुई तो उन्हें शक हुआ। आवाज लगाते ही बदमाशों ने अंधेरे में तमंचे से फायर कर दिया। गोली से बृजपाल, बेटा गोविंदराम, बीटू उर्फ रजनी, दीपक घायल हुए हैं। सभी अस्पताल में भर्ती हैं। लोगों ने बताया कि बदमाश सबसे पहले चोरी करने के लिए शकील के घर में घुसे थे। जहां से उन्होंने जेवर, कपड़े समेत करीब 70 हजार रुपए नकदी चोरी कर ली। इसके बाद वह रफत जहां के घर में घुसे यहां से भी उन्होंने सोने चांदी के जेवर, और नकदी चोरी की। जिसके बाद एक और घर में चोरी के बाद बृजपाल के घर में घुसे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। घटना के बाद शनिवार की सुबह पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। भोजीपुरा पुलिस का कहना था कि घटना सीबीगंज थाना क्षेत्र में है। जबकि सीबीगंज पुलिस का कहना है कि घटना भोजीपुरा थाना क्षेत्र मे है। जबकि पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि गांव भोजीपुरा में आता है। एसपी सिटी रवींद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों ने पहले शकील के घर लाखों के जेवर, कपड़े और 70 हजार की नकदी चोरी की। गांव के रफत जहां के घर चोरी कर पांच तोला सोने के जेवर, 450 ग्राम चांदी, दो हजार रुपये चोरी किए। इसके बाद गोबिंद के घर में चोरी के बाद गांव के बृजलाल के घर घुसे थे। बृजलाल आहट सुनकर जाग गया जिस पर बदमाशों ने उनके ऊपर फायर कर दिया बृजलाल समेत तीन लोगों को छर्रे लगे हैं। सीबीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।
बरेली से कपिल यादव