बरेली। एसआर इंटरनेशनल की छात्रा गार्गी की मेहनत रंग लाई। गार्गी का कहना है कि उन्होंने अपने टीचर के मार्गदर्शन मे सभी सब्जेक्ट को समानता के अनुसार पढ़ा। उसका नतीजा यह निकला। सभी विषय में उन्होंने 100 में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए। इस खुशी मे ढोल नगाड़ों की थाप पर स्कूल के छात्र और शिक्षक खूब नाचे। स्कूल की डायरेक्टर रूमा गोयल ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद थी। उनके स्कूल के छात्र 100 मे 100 अंक लाएंगे। लेकिन गार्गी एक ऐसी स्टूडेंट है, जिसने सभी सब्जेक्ट मे 100 में 100 अंक प्राप्त किए हैं। इसके लिए गार्गी के माता पिता और सभी टीचर बधाई के पात्र है। सीबीएसई 10वी मे जीआरएम कालेज की मानसी जैन ने 99.6 अंक हासिल किए। मानसी का कहना है कि वह भविष्य में सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं। उनके पिता मुकेश जैन एक फार्मासिस्ट है और शहर में ही दवाओं के थोक व्यापारी हैं। जबकि बड़ी बहन वृंदा बीए एलएलबी कर रही है। मानसी ने बताया कि वह स्कूल रेगुलर जाती थी। और सेल्फ स्टडी पर ज्यादा ध्यान दिया परीक्षा का समय नजदीक आते ही उन्होंने छह से सात घंटे तक पढ़ाई करना शुरू कर दिया था। किसी भी सब्जेक्ट को उन्होंने रटा नही बल्कि समझ कर ही पढ़ा। बही जीआरएम डोहरा शाखा की स्वाति गंगवार ने सीबीएसई 12वीं मे 99.4 फीसदी अंक प्राप्त किए है। अभी तक जिले मे अव्वल है। तो वही दूसरे नंबर पर अभी तक जीआरएम नैनीताल ब्रांच के प्रथम गर्ग ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त किए है। तो वहीं तीसरे नंबर पर पद्मावती हायर सेकेंड्री स्कूल की सान्य जैन ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। स्वाति गंगवार ने अंग्रेजी में 98 अंक, अकाउंटेंसी में 100, एप्लाइड गणित में 100, बिजनेस स्टडी में 100 और इकोनोमिक्स में 99 अंक प्राप्त किए है। तो वहीं प्रथम गर्ग ने अंग्रेजी में 95, भौतिक विज्ञान में100, रसायन विज्ञान में 99, गणित में 100 और कंप्यूटर सांइस में भी 100 अंक प्राप्त किए है। सीबीएसई बोर्ड कार्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि बरेली में 12वीं में 5846 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिन्होंने परीक्षा दी थी। जिनका परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि पिछले सत्र 2021-22 में कोरोना संक्रमण की वजह से सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं नहीं हो सकी थी। परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम स्कूलों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित कर दिया गया था।।
बरेली से कपिल यादव