बरेली। सीबीएसई के बारहवीं की परीक्षा परिणाम में बेटियों का जलवा कायम रहा है। अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों में छात्राएं ही आगे है। चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा शालाघ्या मिश्रा ने तो इतिहास रच दिया है। शालाघ्या ने 99.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। बरेली के इतिहास में आज तक किसी भी छात्र-छात्रा ने इतने अंक नहीं आए हैं। ह्यूमैनिटीज की छात्रा शालाघ्या मिश्रा ने इसका श्रेय अपने स्कूल, शिक्षकों और अभिभावकों को दिया। चिक्कर इंटरनेशनल के डायरेक्टर राजेश चिक्कर ने दावा किया कि शालाघ्या ने पूरे देश में ह्यूमैनिटीज में टॉप किया है। जीआरएम की आंचल सक्सेना ने 97.8 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। बीबीएल अलखनाथ की अनुष्का चौहान ने 97.6 फीसदी अंक पाए हैं। बोर्ड ने कोई भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। स्कूलों से प्राप्त रिजल्ट के आधार पर बेटियों का दबदबा साफ दिख रहा है। सिटी कोऑर्डिनेटर वीके मिश्र ने बताया कि इस बार सीबीएसई ने न तो मेरिट लिस्ट जारी की है और न ही जिलों के अनुसार रिजल्ट भेजा है। बस स्कूलों को उनका रिजल्ट भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव