बरेली। सीबीआई का अधिकारी बताकर एक जनसुविधा केंद्र संचालक से 50 हजार रुपये मांगने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत मे लिया है। आपको बता दें कि जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र की जगतपुर चौकी क्षेत्र मे एक आटा-चक्की के पास नीरज का जनसुविधा केंद्र है। नीरज का आरोप है कि एक युवक उनके पास पहुंचा और उसने ख़ुद को सीबीआई से बताते हुए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शक होने पर उन्होंने डायल 112 पर फोन कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कथित रूप से सीबीआई का अधिकारी बताने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उसे जगतपुर चौकी ले गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। उधर नीरज ने इस मामले मे पुलिस चौकी पर एक शिकायती पत्र दिया है। शहर मे सामने आए इस घटनाक्रम से सभी दंग रह गए। आमतौर पर सीबीआई रिश्वत से जुड़े मामलों मे कार्रवाई करती है और यहां एक युवक खुद को सीबीआई से बताकर रिश्वत की मांग कर रहा था। सीओ सुनीता सिंह ने कहा कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है और जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव