सीतापुर : सीएचसी में डिलीवरी कक्ष के पास घूमते दिखे आवारा कुत्ते

सीतापुर। रेउसा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिन हो या रात आवारा कुत्तों का झुंड रहता है। जिससे अस्पताल में सिथत डिलीवरी प्वाइंट पर घटना ना घटित होने की आशंका बनी रहती है। आवारा कुत्तों व निराश्रित गोवंश को लेकर इस ओर कोई स्वास्थ्य कर्मियों का ध्यान नहीं जा रहा है। जिसका मुख्य कारण अस्पताल की बाउंड्रीवाल दीवार निर्माण के दौरान रेउसा तम्बौर मार्ग से नई बस्ती जाने वाली आरसीसी रोड़ पर मेडिकल स्टोर संचालित लोगों के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों की सांठगांठ के चलते अनावश्यक बाउंड्री वॉल दीवार की दीवाल छोड़कर निर्माण कार्य किया गया। अनावश्यक दो नए गेट रख दिए गए उसी के चलते आवारा कुत्तों का पूरा का पूरा झुंड अस्पताल के अंदर बेड पर बैठे रहते हैं।

रेउसा सीएचसी के बाहर बाउंड्रीवाल न होने से परेशान लोग

अस्पताल के वार्ड डिलीवरी प्वाइंट आदि जगह इनका डेरा रहता है। जिसको देखकर कई बार मरीज भी डर जाते हैं। कहीं छोटे बच्चों के लिए यह कुत्ते नरभक्षी ना बन जाए। बताते चलें कि अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की सांठगांठ के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेन गेट के पास अवैध तरीके से दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए हुए हैं। जिस से निकलने वाली एंबुलेंस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *