सीडीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण, एडीओ का वेतन रोकने का आदेश

बरेली। विकास भवन सभागार मे शनिवार को सीडीओ देवयानी ने जिला पोषण समिति की बैठक में बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने काम में लापरवाही पर फरीदपुर के सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा और रामनगर के एडीओ पंचायत का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सीडीओ ने फरीदपुर की पोषण ट्रैकर पर पुष्टाहार वितरण की फीडिंग मात्र 35.46 प्रतिशत मिलने, संभव अभियान और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति धीमी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। वहीं 410 आंगनबाड़ी केंद्रों पर गैस सिलेंडर, रेगुलेटर और गैस चूल्हा की उपलब्धता कराने के लिए सभी एडीओ पंचायत को निर्देश दिए। विकास खंड रामनगर में लर्निंग लैब की प्रगति खराब मिलने पर एडीओ पंचायत रामनगर का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके अलाव सैम और मैम बच्चों का भौतिक सत्यापन की जानकारी ली। डीपीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 मे 44 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाना था। इनमें 28 का निर्माण पूरा हो गया है। सीडीओ ने अवशेष 16 केंद्रों का निर्माण हर हाल मे सितंबर मे पूर्ण करने का निर्देश दिए। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक्सईएन को 468 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पानी की टंकी लगाने का कार्य सितंबर में पूर्ण कराने के साथ ही सभी सीडीपीओ को प्रत्येक माह 10 वीएचएसएनडी सत्र और 15 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने कर रिपोर्ट देने को कहा। इसके अलावा जिन परियोजनाओं में एफआरएस 76 प्रतिशत से कम है, उन परियोजनाओं को अपनी प्रगति सुधारने का निर्देश दिया। बैठक में परियोजना निदेशक चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता आरईडी विनय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, सभी सीडीपीओ, एडीओ पंचायत आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *