बरेली। मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए है, उनको सम्बन्धित विभागों को शीघ्र हैण्डओवर करें। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि जो बिल्डिंग बन गई है। उनको 10 अगस्त 2021 तक हैण्डओवर ले अन्यथा की स्थिति स्वयं ही जिम्मेदार होगें। उन्होंने कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस, उ.प्र. जल निगम यूनिट-49 तथा उ.प्र. राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. और उ.प्र. प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. को निर्देश दिए कि अनारम्भ कार्य अभी तक शुरू नहीं किए शीघ्र पत्राचार कर निर्माण कार्यों को शुरू कराये। उन्होंने निर्देश दिए कि जो परियोजना अवरूद्ध है उनका तत्काल निस्तारण कर निर्माण कार्यों को पूर्ण कराये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि पशु टीकाकरण का लक्ष्य कम है। पशुओं का टीकाकरण कर लक्ष्य को पूर्ण करें। उन्होंने ग्राम चटिया भोजीपुरा में गौशाला के कार्य में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र काम करने के निदेश दिए। लोक निर्माण विभाग की सड़कों के निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पार नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिए कि जिन कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति है उनके साथ एक बैठक कर उनके कार्यों को दिखवाये।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, पशुचिकित्साधिकारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, कार्यदायी संस्था सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव