बरेली। मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी के निर्देश पर सीडीओ देवयानी ने शनिवार को अभियंताओं के साथ भमोरा-बलिया मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंवला स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट के सामने सड़क की कटिंग कराकर निर्माण गुणवत्ता की जांच कराई। सड़क निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए दो सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखना अनिवार्य है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि 46 किलोमीटर हिस्से में चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है। केवल सड़क किनारे पटरी आदि का काम बाकी है। इस दौरान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक्सईएन विनय कुमार, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ओमकार सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
