अलीगंज, बरेली। जनपद के ब्लॉक मझगवां की अनिरुद्धपुर गोशाला का सीडीओ देवयानी सिंह ने निरीक्षण किया और कार्यकर्ताओं को गोवंश को ठंड में बचाने के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिए। अनिरूद्धपुर गोशाला का संचालन का कार्य श्री खाटू श्याम गो सेवा समिति के कार्यकर्ता कर रहे है। अभी गोशाला मे सफाई कार्य जारी है। गोबर हटाने का काम कराया जा रहा है। समिति के विनोद कुमार ने सीडीओ को बताया कि गोवंश के लिए पर्याप्त हरा चारा, भूसा, चोकर उपलब्ध करा दिया गया है। सभी वार्डों मे सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है। सीडीओ ने निर्देश दिए है कि गोशाला में गायों को ठंड से बचाने सभी व्यवस्थाएं की जानी चाहिए। जरूरत पड़ने पर अलाव भी जलवाएं। ताजा पानी गायों को पीने के लिए दिया जाना चाहिए। गोशाला संचालन की प्रतिदिन की रिपोर्ट मुझे भेजी जानी चाहिए। पिछले दिनों गोशाला में कई गोवंश की मौत होने पर हड़कंप मच गया था। इसमें प्रधान सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया तथा ग्राम विकास अधिकारी शिप्रा सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय वर्मा से जवाब तलब किया गया था। सीडीओ देवयानी ने बताया कि गोवंश को पीने के लिए स्वच्छ पानी, हरा चारा एवं चोकर पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध कराया जा रहा है। बीमार पशुओं को अलग से सिकवार्ड बना दिए गए है। वह आगे भी इस गोशाला का निरीक्षण करेंगी।।
बरेली से कपिल यादव
