सीओ सदर ने रिक्शा चालको को मिठाई खिलाकर व उपहार देकर दी दीपावली की शुभकामनाएं

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहां आए दिन हमें खबरें देखने को मिलती है कि कहीं किसी पुलिसकर्मी ने निर्दोष को पीटा या गाड़ियों से वसूली की खबर ज्यादातर आती रहती है लेकिन आज एक और भी देखने को मिली जो काफी हैरान करने वाली और सराहनीय है जो चंदौली में देखने को मिला जब सीओ सदर ने अपने ऑफिस में सैकड़ो रिक्शा वालों को बुलाकर उन्हें मिठाई खिलाकर और उनके परिजनों के लिए उन्हें उपहार देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी | वही गरीब रिक्शेवाले अचानक इतनी खुशी पाकर फूले नहीं समा रहे थे और उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी |
दरअसल सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय ने अपने कार्यालय में अपनी पुलिस टीम के माध्यम से मुगलसराय के रिक्शा वालों को इकट्ठा किया और उन्हें अपने हाथ से मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाई दी | साथ ही उनके परिजनों के लिए मिठाई कपड़े और पटाखे दिए | अचानक रिक्शा वालों की इतनी खुशी मिल गई उन्हें समझ में नहीं आ रहा था की ये क्या हो रहा है | वही सीओ सदर ने अपने आफिस के बाहर जूता सिलने वाले मोचियों को भी मिठाई और उपहार दिए | सीओ आफिस का माहौल देखकर क्या हिंदू क्या मुसलमान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए | सीओ साहब ने सबको मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाई दी | वहीं रिक्शावाले इतने खुश थे की उनकी खुशी बयान नहीं हो पा रही थी | रिक्शे वालों ने कहा हम सालों से रिक्शा चला रहे हैं लेकिन आज तक कोई पुलिस अधिकारी ऐसा नहीं मिला जो किसी भी त्योहार पर हम लोगों को पूछता हो मिठाई खिलाता हो या उपहार देता हो | ये पहले सीओ साहब है जो हमको त्यौहार पर पूछ रहे है मिठाई खिला रहे है | हम हम बहुत खुश हैं सीओ साहब ने हम लोगों को जल्दी टोटो रिक्शा भी दिलाने का वादा किया है | वहीं सीओ सदर ने बताया कि जब से ईरिक्शा का प्रचलन बढ़ा है | साधारण रिक्शे वालों की कमाई कम हो गई है और उनके सामने भुखमरी का संकट भी आने लगा है | हम लोग बैंक से मिलकर बात करके प्रयास करके लोगों को जल्द से जल्द ईरिक्शा दिलवाने का प्रयास करेंगे ताकि अपने परिवार का भरण पोषण कर सके| इन गरीब लोगों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाने अलग ही आनद है हमने सब से अपील की है इस दीपावली में यह लोग मिट्टी के दीए जलाएं।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *