सीओ सदर का सराहनीय प्रयास: दुकान पर चाय बेच रहे किशोर का स्कूल में कराया दाखिला

चंदौली- उत्तर प्रदेश में हमेशा पुलिस की करतूत कुछ अजीबो-गरीब देखने को मिलती है लेकिन इन सब के बीच में कुछ पुलिस अधिकारी ऐसे भी है जो अपने वर्दी के फर्ज को निभाने के साथ ही मानवता की मिशाल भी पेश करते है। त्रिपुरारी पांडेय ऐसे ही यूपी पुलिस के एक पुलिस अधिकारी है। वर्तमान में त्रिपुरारी पांडेय क्षेत्राधिकारी सदर के रूप में चंदौली जिले में तैनात है। त्रिपुरारी पांडेय ने अपनी वर्दी की गरिमा को बढ़ाने के साथ ही अपने मानवता के प्रति कर्तव्यों को पूर्ण कर हमेशा आम जनता का दिल जितने का काम किया है। यहीं नहीं त्रिपुरारी पांडेय के न्याय प्रिय व्यवहार और मजबूर असहाय लोगों की मदद करने की शैली सुर्खियों में जनपदवासी हमेशा सराहते हैं। सीओ साहब के इस व्यवहार के कारण जनपद में वो आम जनमानस के काफी चहेते भी बन गए हैं। बता दें गुरुवार की शाम पंडित दीनदयाल नगर के चकिया तिराहे पर चाय की दुकान में काफ़ी दिनों से चाय बेच रहे किशोर पर सीओ सदर की नज़र पड़ी तो उन्हेंने दुकान के मालिक को बुलवाया और बच्चे को स्कूल न जाने का कारण पूछा। दुकानदार ने बताया बच्चे के पिता नही है घर का अकेला होने के कारण चाय बेचकर यह घर का जीवका चलाता है। सीओ साहेब ने तुरंत दुकानदार को फटकार लगाते हुए रेलवे चौकी प्रभारी राजनारायण पांडेय को को निर्देश दिया कि इस बच्चे का एडमिशन कराकर अगले दिन में स्कूल भेजिये और शाम में खुद होम वर्क चेक करियेगा। सीओ साहब के इस प्रयास से बच्चे का एडमिशन शुक्रवार को गांव में ही स्थित लालता प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर उर्फ भटरिया में कराया गया। इस सराहनीय कार्य के लिये सीओ त्रिपुरारी पांडेय को लोगों ने सराहा। इसके पूर्व सकलडीहा में सीओ साहब के इस व्यवहार के कारण जनपद में वो आम जनमानस के काफी चहेते भी बन गए थे।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *