सीओ को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग:आरक्षी ने की थी पत्रकार से अभद्रता

सीतापुर। खबर कवरेज के दौरान आरक्षी ने पत्रकार से की थी अभद्रता। पुलिस अधीक्षक को दिया था शिकायती पत्र। एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस कार्यवाही शून्य। पत्रकार संगठनों में भारी आक्रोश। बीते एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र रेउसा के अंतर्गत भीरी गांव में हुई हत्या में कार्यवाही न होने पर मृतक के परिजन धरने पर बैठे थे, सूचना मिलने के बाद थाना क्षेत्र रेउसा निवासी पत्रकार खबर को धरना स्थल पर कवरेज कर रहा था। इसी दौरान थाना रेउसा में तैनात आरक्षी शुभम तिवारी ने अपशब्द कहते हुए अभद्रता की व मोबाइल फोन छीन लिया, मामले को लेकर पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर को शिकायती पत्र देते हुए पुलिस विभाग की पोल खोल दी। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर विभिन्न पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों ने पुलिस उपाधीक्षक बिसवां अभिषेक प्रताप सिंह अजेय को ज्ञापन देते हुए बताया कि मामले में अविलम्ब कार्यवाही की जाए नहीं तो सामूहिक रूप से पत्रकार सड़क पर उतर आएंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन के समय पीड़ित पत्रकार समेत ऐपजा तहसील अध्यक्ष अरुण नाथ, सेवाज खान, अय्यूब खान, भारतेंदु शुक्ला, कौशल वर्मा, बिलाल खान, हरिशंकर गुप्ता, रामसेवक कठेरिया, अभिषेक अवस्थी, गोविंद वर्मा, संतोष कठेरिया, अतुल त्रिवेदी, सुनील अवस्थी, मुकेश कुमार, आलम अंसारी, पंकज भारती, मतीन अहमद आदि भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *