बरेली। लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ मे हो रहे विधानसभा उपचुनाव मे सभा को संबोधित करने के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस जाते समय चेंजओवर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 40 मिनट तक एयरपोर्ट सभागार रूके। सीएम ने यहां एयरपोर्ट सभागार मे अफसरों और जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर शहर के विकास की गति परखी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सड़कों में गड्ढों के मुद्दे को उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि नवंबर के अंत तक सड़कों के गड्ढे हर हाल में भर जाए। सीएम ने कहा कि कई चीनी मिलों पर पिछले सत्र का गन्ना भुगतान बकाया है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि 30 नवंबर तक प्रत्येक किसान को बकाया मिल जाए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने एम्स का मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा बरेली मे एम्स बने। इसके लिए सरकार प्रयासरत है। बाकायदा प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। उस पर काम हो रहा है। एमएलसी महाराज सिंह ने रबर फैक्ट्री का मुद्दा मुख्यमंत्री के सामने रखा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले मे कोर्ट मे पैरवी सरकार की ओर से की जा रही है। जल्द से जल्द इस मसले का हल निकल जाएगा। बिथरी चैनपुर विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि बीडीए कई परियोजनाओं को लेकर काम कर रहा है। इसमें एक आवासीय योजना ऐसी बनाई जाए जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों व पत्रकारों को सस्ते दर पर मकान उपलब्ध हो सके। इस पर मुख्यमंत्री ने बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को काम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सर्वाधिक लोगों के लाभ की आयुष्मान योजना को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों से कहा। गरीब को योजना का लाभ मिले इसके लिए ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनाए जाए। सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप ने लाल फाटक ओवरब्रिज को लेकर बात रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल फाटक ओवरब्रिज जल्द से जल्द बने। मुख्यमंत्री ने सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बचे हुए कामों को भी 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश योगी आदित्यनाथ ने दिए। बीडीए द्वारा 700 करोड़ से अधिक का फंड जुटाए जाने पर उपाध्यक्ष की प्रशंसा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से डेंगू व लंपी के बारे में स्थिति जानी। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबी व डेंगू से बचाव के लिए अफसर शत प्रतिशत काम करे। बैठक में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डा. उमेश गौतम, विधायक बिथरी चैनपुर डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा, विधायक मीरगंज डॉक्टर डीसी वर्मा, विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष केएम अरोरा व अन्य मौजूद रहे। अफसरों मे एडीजी जोन राजकुमार, कमिश्नर संयुक्ता समद्दार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, नगर आयुक्त निधि गुप्ता व बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव