*मुख्यमंत्री के साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल ने भी दी श्रद्धांजलि
लखीमपुर खीरी — बुधवार को निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजकीय हैलीकॉप्टर ग्राम भीखमपुर के मजरा ढढौरा में उतरा।
मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उनके साथ आये।
वहां से कार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्व0 विधायक राम कुमार वर्मा के पैतृक आवास ग्राम ओदरहा पहुंचे। जहां उन्होनें स्व0विधायक राम कुमार वर्मा के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धाजलि दी।
इसके उपरांत उन्होनें उनके परिजनों से कमरे में लगभग 15 मिनट मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है।उन्होनें परिवार के सभी सदस्यों का एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। परिवार वालों के साथ 15 मिनट की वार्ता, दुख जताया।
इस दौरान स्व0विधायक रामकुमार वर्मा की पत्नी श्रीमती राजेश्वरी वर्मा, पुत्र डॉ0इन्द्रेश वर्मा, पुत्रवधू डॉ0ज्योति वर्मा, छोटे पुत्र शंशाक वर्मा, पुत्री डॉ0 लावण्या वर्मा, डॉ0 बिजेश्वरी वर्मा, स्व0 विधायक के भाई सुरजन लाल वर्मा एवं दयाराम वर्मा मौजूद रहे।
– लखीमपुर खीरी से हसन जाज़िब आब्दी