बरेली। जनपद को करोड़ों की सौगात देने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टेडियम में जमकर शॉट लगाए। इनडोर स्टेडियम में उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैडमिंटन खेला। स्टेडियम के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के साथ बैडमिंटन खेलने के लिए एक खिलाड़ी को पहले से ही तैयार कर रखा था। मुख्यमंत्री जब खड़े हुए तब उन्होंने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को बुला लिया। इसके बाद उन दोनों लोगों ने बैडमिंटन कोर्ट पर खेल का आनंद लिया। इस दौरान किसी ने दोनों नेताओं का बैडमिंटन खेलते समय का वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैयार इनडोर स्टेडियम का बुधवार को लोकार्पण किया। स्मार्ट सिटी योजना के तहत बने इस इनडोर स्टेडियम के लोकार्पण का खिलाड़ी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब यहां जिमनास्टिक, वालीबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन जैसे आयोजन हो सकेंगे।।
बरेली से कपिल यादव