शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब सीएम योगी ने अचानक शाहजहांपुर दौरा कर दिया। आनन फानन में पुलिस लाइन में अफसरों को बुलाकर अफसरों ने आगवानी करते हुए सीएम योगी को गेहूं और गन्ना क्रय केंद्रों का निरीक्षण कराया।
जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर मे सीएम योगी के आने से अफसरो मे हड़कंप मचा रहा है। यहां सबसे पहले सीएम योगी रोजा मंडी में अपने काफिले के साथ पहुचे जहां पर हजारों की संख्या में किसानों ने उन्हें घेर लिया और जय श्रीराम के नारे लगने लगे। यहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच पीडित किसानों से वह मिल पाए। वही जो कई किसानों मिल पाये उन्होने गेहूं क्रय केंद्रों पर वसूली किए जाने की शिकायत की। वहीं कुछ किसानों गेहू सेन्टरो किसानो के गेहू डालने की शिकायत करते नजर आये लेकिन किसान भारी भीड होनें के कारण अपनी बात नही पहुंचा पाये।
वही सीएम योगी ने अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि कहा किसान को कोई परेशानी न हो उसकी कोई घटतौली न हो। गन्ना किसानों हो गेहूं किसानों के उसको 1745 हर किसान को मिलना ही चाहिए। किसानो क्रय केन्द्रो के निरीक्षण पर उन्होने कहा कि हमने निर्देश दिया है कि जितनी शिकायत है वह उसकी रिपोर्ट बनाकर डीएम मुझको रिपोर्ट सौंपेंगे। ऐसी उसमें कोई शिकायत आएगी उचित कार्रवाई की जाएगी यहा किसान को जो भी मूल्य मिला है वह विभिन्न एजेंसियों खरीदा गया है जांच इस बात की होनी है कि जिनके पास पैसा दिया गया वह किसान वही है या कोई फर्जी है ।यह रिपोर्ट हमको कल तक मिलनी है वहीं दूसरी ओर यह भी जांच होनी है कि जनपद के जो सेंटर बने हैं। जितने भी प्रभारी बदले गये हैं ।उसके पीछे जिला प्रशासन समझे कि शासन की मंशा क्या है ।इन सब के पीछे किसानो को कोई समस्या न हो ।
-अंकित कुमार शर्मा,शाहजहांपुर