सीएम योगी का सहारनपुर भ्रमण: मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, भर्ती मरीजों से की वार्तालाप

*विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर की कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए दिए टीम गठित कर जांच के निर्देश

*आईसीसीसी को सेफ सिटी से जोडा जाए

*लापरवाही करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को ब्लैैक लिस्ट किया जायेगा

*गैर जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध भी होगी कार्यवाही

सहारनपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद भ्रमण के अन्तर्गत माँ शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय एवं आईसीसीसी तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अवलोकन करने के बाद इसकी धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गयी। इस अवसर पर उन्होने संबंधित पलेन्थ लेविल और सडक लेविल को देखने के बाद उन्होने मण्डलायुक्त सहारनपुर की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। इसके अन्तर्गत मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, मुख्य अभियंता सिंचाई, मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सदस्य होंगे और इसकी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि संबंधित कार्यदायी संस्था की लापरवाही होने पर एफ0आई0आर0 कर उसे काली सूची में डाला जायेगा। संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।
कुलपति महोदय द्वारा विद्युत की समस्या बताए जाने पर उन्होने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय की विद्युत को शहर से जोडा जाए। उन्होने निर्देश दिए कि 02 इलेक्ट्रिक बसें विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायी जायें।
इसके साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री जी ने निरीक्षण के क्रम में सहारनपुर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का निरीक्षण किया। उन्होने विभिन्न जंक्शनांे व शहर में लगाये गये कैमरों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि सहारनपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 99.02 करोड़ रूपये की लागत से इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का निर्माण कराया गया। नगर निगम क्षेत्र में 850 कैमरे, 17 जंक्शनों पर आईटीएमएस, पब्लिक एडेªस सिस्टम, इन्वॉरमेंटल सेंसर, ई-गर्वमेंट क्योस्क, सर्विलांस कैमरे आदि लगाये जा रहे है।
एडीजीपी श्री राजीव सब्बरवाल व एसएसपी श्री विपिन ताडा ने कैमरों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आईसीसीसी के तहत महानगर में प्रवेश एवं निकास के 09 मार्गों पर सिटी सर्विलांस कैमरे लगाये गये है। इनमें एएनपीआर कैमरे है जिनसे थ्री राइडिंग व हेलमेट न लगाने वाले वाहन चालकों के चालान किये जा रहें है। इसके अलावा रेड लाइट वॉलेशन डिटेक्शन के लिए आरएलवीडी कैमरे तथा व्हीकल डिटेक्शन कैमरे लगाए गये है।
आईसीसीसी के निरीक्षण के समय उन्हेाने निर्देश दिए कि इसको सेफ सिटी के साथ जोडा जाए ताकि यह शहर सुरक्षित हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होने चौराहों पर एम्बुलेंस एवं क्रेन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही साथ उन्होने इसकी एक वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी द्वारा शेखउल हिन्द मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होने आपातकालीन विभाग, प्रसूत एवं स्त्री रोग, डायलिसिस यूनिट, आईसीयू, ओटी वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने आपातकालीन विभाग में भर्ती मरीजों से वार्ता की।
इसके पूर्व उन्हेाने जनपद सहारनपुर में भाजपा संगठन के पदाधिकारियों एवं माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस लाईन सभागार में बैठक की।
निरीक्षण के समय भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिला प्रभारी एवं महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य, संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी, लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, मेयर संजीव वालिया, प्रदेश मंत्री भाजपा चंद्रमोहन, नगर विधायक राजीव गुंबर, विधायक देवेन्द्र सिंह निम, मुकेश चौधरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन आदि भाजपा नेता व मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *