सीएम योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला, कहा- भाजपा सरकार ने ‘ग’ से गणेश पढ़ाया और सपा ने ‘ग’ से गधा

मुरादाबाद। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद मे विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी तुष्टिकरण की राजनीति करके सत्ता में आए वह आज पूरी तरह से हाशिए पर पहुंच गए है। भाजपा की योजनाएं तुष्टिकरण नहीं बल्कि संतुष्टिकरण की भावना पर आधारित है जो बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग तक पहुंचती है। मुख्यमंत्री मुरादाबाद के बिलारी में अटल आवासीय विद्यालय के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। मुरादाबाद मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा सरकार ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को तहस नहस कर दिया था। हालत ये थी कि शिक्षक होते थे तो छात्र नहीं छात्र होते थे तो शिक्षक नहीं। दोनों होते थे तो जर्रर भवन में पढ़ाई करनी पड़ती थी। हमने ग से गणेश पढ़ाने का काम किया मगर सपा सरकार में ग से गधा पढ़ाया जाता था। करीब 79 करोड़ की लागत से तैयार यह विद्यालय निर्माण श्रमिकों और वंचित वर्ग के बच्चों को समर्पित किया गया है। योगी ने इसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर उन्हें समर्पित आदर्श शिक्षा मंदिर बताया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन्होंने सत्ता को अपनी निजी दुकान समझा, उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को नकल, अराजकता और जातिवाद में धकेल दिया था। आज वह हमारी समावेशी विकास नीति से घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय न सिर्फ शिक्षा का केंद्र होगा, बल्कि अनुशासन, संस्कार और आत्मनिर्भरता की पाठशाला भी बनेगा। मुख्यमंत्री ने रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 8 से 10 अगस्त तक प्रदेश की सभी महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात देने की घोषणा की। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में अब तक 18 अटल आवासीय विद्यालय खोले जा चुके हैं। इसमें 18 हजार से ज्यादा मजदूरों, अनाथों और वंचित तबके के बच्चों को नि:शुल्क आवासीय शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार न सिर्फ 12वीं तक, बल्कि उच्च शिक्षा चाहे वह मेडिकल हो या इंजीनियरिंग की पूरी जिम्मेदारी भी उठाएगी। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के फंड से निर्मित हुआ है। पूर्ववर्ती सरकारों में यह फंड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था, लेकिन अब इसका उपयोग गरीब श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा में हो रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश अब शिक्षा के क्षेत्र में देश के शीर्ष तीन से पांच राज्यों में शामिल हो चुका है। अटल विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम, साइंस लैब, खेल सुविधाएं, हॉस्टल और स्किल डेवलपमेंट सेंटर जैसी अत्याधुनिक व्यवस्थाएं की गई है। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ सेल्फी ली। इसके बाद उन्होंने छात्र छात्राओं से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं से मिलकर उनके बातचीत की। अपने मुख्यमंत्री से मिलकर छात्र-छात्राएं भी गदगद नजर आए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *