सीएम डैश बोर्ड: जनपद की रैंकिंग खराब होने पर 11 अफसरों का जवाब-तलब

बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने कैंप कार्यालय में सीएम डैश बोर्ड की बैठक करते हुए जिले की रैंकिंग खराब होने पर कड़ी नाराजगी। 11 विभागों के अधिकारियों का जवाब-तलब किया। अगस्त मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह संपन्न नहीं कराए जाने से भी रैंकिंग प्रभावित हुई है। इस पर डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 22 व 23 सितंबर को संपन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक मे अवगत कराया कि एनआरएलएम, फैमिली आईडी, पंचायत, निपुण परीक्षा, नई सड़कों का निर्माण, कौशल विकास, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, बेसिक शिक्षा आदि विभागों से संबंधित इंडीकेटर्स मे रैंकिंग खराब हुई है। इससे जिले की रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर प्रभावित हुई है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। वही एनआरएलएम के अंतर्गत रिवॉल्विंग फंड देने में भी स्थिति खराब मिली। इस पर सीसीएल व रिवॉल्विंग फंड बैंकों के साथ समन्वय कर लक्ष्य के अनुरूप वितरित कराए जाने के निर्देश दिए गए। समीक्षा में पाया कि राजस्व कार्यों के अन्तर्गत रुहेलखंड नहर, खनन विभाग, कृषि विभाग, परिवहन विभाग आदि विभागों की राजस्व वसूली प्रभावित होने से भी रैंकिंग प्रभावित हुई है। स्वामित्व योजना में भी रैंकिंग 70 से 69 प्रतिशत हो गई। आईजीआरएस में भी रैंकिंग एक प्रतिशत लुढ़की है। डीएम ने नाराजगी व्यक्त कर सभी अधिकारियों से अपने कार्य प्रदर्शन में सुधार लाने के निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, बीएसए संजय सिंह, डीसी एनआरएलएम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *