बरेली। जनपद बरेली जोन सितंबर माह की तरह रामपुर ने एक बार फिर से बाजी मारी है। रैकिंग में जोन का रामपुर जिला इस बार भी प्रदेश में पहले स्थान पर है जबकि सितंबर माह की तुलना में शाहजहांपुर दो पायदान नीचे खिसक गया। वही बरेली जोन के पांच जिले सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग मे टॉप टेन में जगह बनाने मे कामयाब रहे। जोन के रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, मुरादाबाद और अमरोहा ने टॉप टेन में जगह बनाई है। शाहजहांपुर चौथे से छठे स्थान पर पहुंच गया। संभल दूसरे स्थान से फिसलकर सातवें स्थान पर पहुंच गया। अमरोहा की बात करें तो तीसरे से नौंवे स्थान पर पहुंच गया। मुरादाबाद आठवें स्थान पर रहा। बरेली जिला रैकिंग में बडे़ अंतर से पिछड़ गया। बरेली 10वें स्थान से 31वें स्थान पर खिसक गया है। पीलीभीत को 72वीं रैंक मिली है। कॉलर संतुष्टि, पीआरवी रिस्पांस टाइम, अग्नि सुरक्षा, बलवा और अन्य गम्भीर अपराध, महिला अपराध, हत्या से सम्बन्धित अपराध, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुंडा और गैंगस्टर एक्ट आदि में की गई कार्रवाई की समीक्षा कर नंबर दिए जाते हैं। इसके आधार पर जिलों की रैकिंग बनती है।।
बरेली से कपिल यादव