बरेली। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे राजस्व कार्यों की मासिक स्टाफ बैठक और राजस्व कार्यों की सीएम डैशबोर्ड की बैठक हुई। इसमे डीएम अविनाश सिंह ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में गति लाने के लिए लगातार मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत जिन विभागों की स्थिति खराब चल रही है उसमें सुधार लाएं। उन्होंने अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पीओ डूडा को प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त प्रदान करने को कहा। सभी एसडीएम को आय और निवास प्रमाण पत्र समय से जारी करने, आईजीआरएस में जिस गांव से सबसे अधिक शिकायतें आ रही है। उन गांवों में जाकर शिकायत का निस्तारण शत प्रतिशत कराने का निर्देश दिए। उन्होंने लंबित वादों का निस्तारण करने, धारा 80 और 24, पट्टा आवंटन, अंश निर्धारण के प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा। उन्होंने एडीएम वित्त और राजस्व संतोष सिंह को निर्देश दिए कि इसकी समीक्षा कम से कम सप्ताह में एक बार अवश्य की जाए जिससे कि रैंकिंग में सुधार हो। बैठक में एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, उपायुक्त उद्योग विकास यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव