बरेली। सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग मे बरेली जोन के चार जिले लगातार दूसरी बार टॉप फाइव में है। इनमें रामपुर पूरे प्रदेश में फिर टॉप पर है। इसके अलावा यूपी 112 ने कॉलर संतुष्टि और रेस्पांस टाइम में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। एडीजी जोन रमित शर्मा ने पिछले दिनों सीएम डैशबोर्ड पर अच्छे प्रदर्शन को लेकर पुलिस लाइन में कार्यशाला कर काम करने के तरीके बताए थे। इसमें जिलों के पुलिस अधिकारी, सीएम डैश बोर्ड के नोडल अफसर और पूरी टीम को बुलाया गया था। वर्कशाप के जरिये रैकिंग में पिछड़ रहे जिलों को टिप्स दिये गए। इसके बाद गुरुवार को जारी रैंकिंग में जोन के चार जिले टॉप फाइव में आए हैं। इनमें रामपुर पूरे यूपी में प्रथम स्थान पर है। संभल ने दूसरा, अमरोहा ने तीसरा और शाहजहांपुर ने चौथा स्थान पाया है। इसके अलावा बिजनौर आठवें, मुरादाबाद 14वें, बरेली 15वें और बदायूं 17वें नंबर पर है। एडीजी रमित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों के कप्तानों को बधाई दी गई है। उन्हें टॉप रैंकिंग में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं।।
बरेली से कपिल यादव