बरेली। शहर के मॉडल टाउन मे जल्द ही चार प्रमुख सड़कों का नया रूप देखने को मिलेगा क्योंकि मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (ग्रिड) योजना के तहत 46 करोड़ रुपये की लागत से इन सड़कों को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने की योजना शुरू हो गई है। बरेली नगर निगम ने सोमवार को लखनऊ मे टेंडर खुलने के साथ ही भूमि पूजन किया। जिसमें मेयर डॉ. उमेश गौतम और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस योजना के तहत फेज वन मे चार प्रमुख सड़कें शामिल की गई है। जिनमें कुष्ठ आश्रम रोड से गंगाशील अस्पताल तक, सेंट फ्रांसिस स्कूल से गुप्ता वॉच चौराहा और स्टेडियम रोड पेट्रोल पंप से डेलापीर पेट्रोल पंप तक की सड़कें शामिल है। इन सड़कों की कुल लंबाई 3400 मीटर है। योजना के लिए 7 एजेंसियों ने निविदाएं डाली। जिनमें से दो एजेंसियां क्वालीफाई हुई और अंततः एक फर्म को 46 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि दीवाली से पहले शहर वासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। मुख्यमंत्री ग्रिड योजना के तहत 46 करोड़ रुपये की लागत से मॉडल टाउन को स्मार्ट बनाने की दिशा मे यह महत्वपूर्ण कदम है। जिसका भूमि पूजन कर विकास कार्य शुरू कर दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव