आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र मे भारतीय बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सरकार की योजनाओं मे अनियमित्ताओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने आंवला से बरेली जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें पुरैना चौराहा आंवला पर ही नजर बंद कर दिया। संगठन ने एसडीएम आंवला नन्हे राम को ज्ञापन सौंप दिया। उन्होंने ज्ञापन मे बताया सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं मे घोर अनियमिताएं अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। भ्रष्ट मानसिकता के अधिकारी व कर्मचारी सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाने मे कोई कसर नही छोड़ रहे है। स्वास्थ्य विभाग मे भी हठधर्मिता के चलते गरीबों का इलाज तो दूर उनसे ढंग से बात तक करने को स्टाफ राजी नही है। ताजा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला का है। जहां स्टाफ और प्रभारी जमकर राजनीति कर रहे हैं और धमकी दिलवा रहे है। सड़कों की गुणवत्ता नही है, आवास गरीबों को नही मिल रहे हैं, जल मिशन योजना मे अधिकारियों की घोर लापरवाही है। मच्छरों का प्रकोप है कोई छिड़काव नही कराया जा रहा है। उक्त सभी बिंदुओं पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पंडित अमित शर्मा, भाकियू शंकर के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिलीप शर्मा, मोहित पोरवाल, जसवंत राजपूत, ठाकुर सूरज, ठाकुर पुष्पेंद्र, रामकृष्ण पाल, सतीश पाल, अतुल गुप्ता, अंकित राजपूत, पंडित कृष्ण मुरारी एवं तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव