बरेली। महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैयार नई कोरोना लैब के उद्घाटन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली आ सकते हैं। सूचना आते ही शहर में तैयारियां तेज हो गई है। शहर की सभी सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। डिवाइडरो की रंगाई पुताई चल रही है। जिला अस्पताल में गुरुवार को टूटी सड़क पर टाइल्स बिछाने का काम जारी था। चौकी चौराहे से सर्किट हाउस तक रातो रात सभी गड्ढे अफसरों ने भरवा दिए। सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर डीएम नितीश कुमार, एसएसपी शैलेश पांडे व सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग ने बुधवार को जिला अस्पताल का जायजा लिया था। डीएम ने सीएमओ को कोरोना लैब की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल दो दिन पहले ही एनआईसी में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मेरठ और बरेली में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता जाहिर की थी। मेरठ के उनके संभावित दौरे के मद्देनजर बरेली में भी तैयारियां तेजी से की जा रही है। 300 बेड के अस्पताल और जिला अस्पताल में गुरुवार को भी अधिकारी पूरे दिन व्यवस्थाओं में सुधार के लिए जुटे रहे। इज्जतनगर रेलवे अस्पताल में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यवस्थाएं दुरुस्त करती रही। हालांकि खबर लिखे जाने तक सीएम का बरेली दौरा फाइनल नहीं हो सका था। बावजूद इसके जिला अस्पताल में कोरोना लैब की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। आसपास के वार्डों में भी साफ सफाई की गई। परिसर में उगी घास कटवाए जा रही है। मेडिकल वेस्ट कचरे को भी साफ कराया जा रहा है। साथ ही लैब के सामने ने टूटी सड़क पर टाइल्स बिछाई जा रही है। इधर, तीन सौ बेड अस्पताल मैं भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जा रही है। विकास भवन रोड से चौकी चौराहे व अयूब का चौराहे से जिला अस्पताल रोड को दुरुस्त करने के साथ ही डिवाइडर की भी रंगाई पुताई कराई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव