बरेली। सीएम योगी की सख्ती के बाद अब शासन ने नगर निगम और प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। शासन का फरमान आते ही नगर निगम प्रशासन ने 20 दिन का अभियन शेड्यूल बनाकर शनिवार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभियान की व्यवस्था 2012 के अनुसार होगी। यानी नगर निगम अतिक्रमण हटाने के बाद संबंधित थाना पुलिस को सूचिना देगा। ताकि दोबारा वहां अतिक्रमण न हो पाए। नगर निगम ने 20 दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान का शेड्यूल बनाया है। शनिवार को पहले दिन अभियान की शुरूआत नगर निगम ने बरेली कॉलेज के पश्चिमी गेट से रोडवेज होते हुए कुतुबखाना बाजार तक चलाया है। सोमवार को घंटाघर से मोती पार्क स्टैंड होते हुए जिला पंचायत रोड से चौपुला पुल तक, 25 को अयूब खां चौराहे से कुतुबखाना मार्ग होते हुए कोहाड़ापीर चौकी तक, 26 को चौकी चौराहे से कचहरी से रेलवे स्टेशन तक, 27 श्यामगंज से मालियों की पुलिया होते हुए सेटेलाइट चौराहे तक, 28 को बीसलपुर चौराहे से ग्रीन पार्क होते हुए हरूनगला रैन बसेरा तक, 29 को चौकी चौराहे से अयूब खां चौराहे होते हुए कुतुबखाना बाजार तक, एक जुलाई को सिकलापुर चौराहे से रोडवेज होते हुए कुतुबखाना बाजार तक, 2 अयूब खां चौराहे से कालीवाड़ी होते हुए श्यामगंज पुल के नीचे से होते हुए, 3 को सेटेलाइट से सतीपुर चौराहे तक, 4 को कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से कुदेशिया पुल तक, 5 स्टेडियम रोड से डीडीपुरम पेट्रोल पंप होते हुए सेलेक्शन प्वाइंट तक, 6 जुलाई को स्टेडियम रोड से आदिनाथ चौक तक, 8 को अयूब खां चौराहे से चौपला पुल होते हुए सिटी रेलवे स्टेशन तक, 9 को मालियो की पुलिया से सेटेलाइट तक, 10 को अयूब खां चौराहे से कुतुबखाना घंटाघर तक, 11 को अयूब खां चौराहे से हिंद टाकीज के पीछे शर्मा पान भंडार के आसपास तक, 12 को अयूब खां चौराहे से बरेली कॉलेज मार्ग होते हुए पुराने रोडवेज तक, 13 को शहदाना चौराहे से होते हुए जगतपुर चौराहे तक और 15 जुलाई को धर्मकांटे से सेलेक्शन प्वाइंट होते हुए डीडीपुरम पेट्रोल पंप तक अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना ने बताया कि अभियान का शेड्यूल बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जहां अभियान चलेगा वहां की संबंधित पुलिस चौकी को सूचना दी जाएगी। निगम ने शासन के आदेशों की जानकारी देते हुए उन्हें अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी।।
बरेली से कपिल यादव