सीएम का दौरा… न रहे कोई कोर कसर, जुटे रहे अफसर

बरेली। एक अप्रैल को सीएम के दौरे के मद्देनजर अधिकारी सतर्क हैं। कोई कोर कसर न रह जाए इसके लिए रविवार को अवकाश होने के बाद भी अफसर तैयारी में लगे रहे। विकास भवन में सुबह से रंगाई-पुताई शुरू हो गई। बरेली कॉलेज में मंच व पांडाल बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अप्रैल को आएंगे। शनिवार को वन मंत्री अरुण कुमार ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री नवाबगंज के अधकटा नजराना में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। वहीं, बरेली कॉलेज में जनसभा के दौरान 932 करोड़ की 132 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। जनसभा के बाद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर सकते है। इसको लेकर अधिकारी हलकान हैं। लगातार तैयारियां चल रहीं है। रविवार को एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य ने अधकटा नजराना में अटल आवासीय विद्यालय का जायजा लिया। अफसरों ने आदेश दिए कि विद्यालय की साफ-सफाई समेत सभी कार्य समय से पूरे कर लिए जाएं। इस दौरान सीडीओ जग प्रवेश, एसडीएम नवाबगंज अजय कुमार उपाध्याय, सहायक श्रमायुक्त बाल गोविंद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वही विकास भवन में सुबह से ही साफ-सफाई रंगाई-पुताई का काम चलता रहा। बरेली कॉलेज के फुटबाल ग्राउंड पर जनसभा स्थल पर पांडाल और मंच बनाने का काम रविवार को शुरू हो गया। वाइडरों को भी चमकाया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *