बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 6 अगस्त के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर बरेली कॉलेज स्थित कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल लगाने का कार्य रविवार को बारिश में भी जारी रहा। इस बार सीएम के कार्यक्रम में ज्यादा इंतजाम किए जा रहे हैं। डीएम अविनाश सिंह स्वयं व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही नगर निगम, बीडीए, पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण अभियंत्रण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों ने अपने-अपने उन प्रोजेक्टों को सूचीबद्ध करना शुरू कर दिया है, जिनका लोकार्पण और शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। इसके साथ ही शिलापट बनना भी शुरू हो गए है। कार्यक्रम मे जिले भर से हजारों भीड़ जुटाने के लिए परिवहन विभाग को बसों का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है। वही भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभावित दौरे के दौरान हजियापुर स्थित यूनानी मेडिकल कॉलेज और जिला जेल का लोकार्पण भी करेंगे। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग तैयारी में जुटा हुआ है। अधिकारियों ने कार्यों का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव