मीरगंज, बरेली। प्रमुख सचिव के सोमवार को होने वाली दौरे के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों मे जुटा है। इन्हें परखने के लिए सीएमओ ने शनिवार को सीएचसी मीरगंज का निरीक्षण किया। सीएमओ ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने के बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वैभव राठौर के साथ जननी सुरक्षा योजना, वार्डों, ओटी, लेबर रूम, कोल्ड चेन, पीएनसी वार्ड, औषधि कक्ष एवं बीपीएचयू लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां और अव्यवस्थाएं सामने आई। जिन पर सीएमओ ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगले निरीक्षण तक सभी खामियां दूर हो जानी चाहिए। अन्यथा कार्रवाई तय है। सीएमओ ने सीएचसी में साफ-सफाई रखने के निर्देश चिकित्सा अधीक्षक को दिए। इस दौरान डॉ. अनीता रानी, डॉ. मेहुल कुमार, विनय पाल सिंह, हेमलता, संदीपकटियार, पुनीत सक्सेना, प्रेमपाल, धनेश्वर गिरि आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
